अपर परियोजना निदेशक डॉ हीरा लाल ने किया प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ
- यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के नेतृत्व में यूपीएनपी प्लस संस्था के सहयोग से कार्यशाला आयोजित
- जेलों के चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को दो बैच में किया जा रहा प्रशिक्षित
लखनऊ, 27 अप्रैल-2023। प्रदेश की जेलों में निरुद्ध कैदियों को एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी-सी और सिफलिस से सुरक्षित बनाने पर सोमवार को यहाँ एक निजी होटल में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के नेतृत्व में यूपीएनपी प्लस संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जेलों के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को तकनीकी और व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता अपर परियोजना निदेशक डॉ हीरा लाल ने किया।
इस मौके पर श्री लाल ने कहा कि कैदियों को बीमारियों से सुरक्षित बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
सभी चित्र देखें click