बांदा। आगामी 12 सितम्बर को होने वाले योगा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में हुई। डीएम ने योग कार्यक्रम को लेकर राजकीय इंटर कालेज मैदान परिसर का निरीक्षण...
बांदा। आगामी 12 सितम्बर को होने वाले योगा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में हुई। डीएम ने योग कार्यक्रम को लेकर राजकीय इंटर कालेज मैदान परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों को योग कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि अपने अपने कार्यालयों में योग कराएं।
जिलाधिकारी हीरा लाल ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगा के कुलाधिपति प्रो. एचआर नागेन्द्र स्वामी विवेकानन्द अनुसंधान संस्थान बैंगलौर रहेगें। योग कार्यक्रम राजकीय इंटर कालेज मैदान परिसर में आयोजित किया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की समस्त तैयारियां समय से पहले कराना सुनिश्चित करें। योग के जरिए न केवल बीमारियों से निदान पाया जा सकता है बल्कि इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर शारीरिक और मानसिक तकलीफों को दूर किया जा सकता है। साल के 365 दिन जनपद के तहसीलों, ब्लाकों, एवं सभी 471 ग्राम पंचायतों में घर-घर योगा कराया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में एक सप्ताह तक योगा कराना सुनिश्चित करें। इसकी रिपोर्टिग जिला प्रशासन को करें क्योंकि हम अपने अधिकारियों को बीमार देखना नहीं चाहते हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सफेद डे्रस में नजर आयेंगे क्योंकि यह रंग शान्ती का प्रतीक होता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, डीआरडीए मनरेगा पीडी आरपी मिश्रा, एसडीएम अतर्रा जेपी यादव, एसडीएम पैलानी मंसूर अहमद, एसडीएम सदर संदीप कुमार, एसडीएम सौरभ शुक्ला, लोक निर्माण विभाग के तीनों डिवीजनों के अधिशासी अभियंता सुमन्त कुमार, डीएन यादव, रामआसरे दोहरे, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ, अधिशासी अभियंता केन कैनाल अरबिन्द पाण्डेय, क्षेत्रिय आयुर्वेद यूनानी पीआर वर्मा, योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत, प्रधानाचार्य बीना गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Reference Link: livehindustan.com/uttar-pradesh/banda/story-all-officers-should-do-yoga-in-their-respective-offices-dm-2730193.html