Publication: Amar Ujala

नेकी की दीवार से जरूरतमंदों को मिल रहा रोटी कपड़ा

Published Date: 13-Sep-2019

बांदा। सदर तहसील में चालू की गई नेकी की दीवार में जरूरतमंदों को कपड़े आदि मयस्सर हो रहे हैं। शुक्रवार को डीएम हीरा लाल ने भी इसका निरीक्षण किया। तहसीलदार अवधेश कुमार निगम ने बताया कि तहसील कार्यालय के स्टाफ सहित अधिवक्ता आदि अपने अनुपयोगी या अतिरिक्त कपड़े, चप्पल-जूते आदि यहां जमा कर जाते हैं। उनका विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।

 

इन कपड़ों को नेकी की दीवार पर टांग दिया जाता है। जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत के कपड़े आदि ले जाते हैं। उनका नाम, पता आदि नहीं पूछा जाता। यहां देखरेख के लिए एक महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात की गई है। डीएम ने इस नेक को काम को सराहा।

उन्होंने लोगों से घरों की अतिरिक्त सामग्री नेकी की दीवार के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचाने को कहा। लेखपाल रमेश श्रीवास्तव, रमेशचंद्र अवस्थी, सुरेश श्रीवास्तव, कमलेश बाबू, रामकिशोर वर्मा, अब्दुल मजीद, अमरदीप गौतम, कुमारी प्रीति कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक फूलचंद्र पांडेय, संग्रह अमीन रामकृष्ण त्रिपाठी, चतुर्थ श्रेणी कर्मी सुशील कुमार, संतोष देवी, लिपिक दिनेश कुमार आदि ने भी सहयोग किया है। डीएम इन सभी को शनिवार को प्रशंसा पत्र सौंपेंगे।

Publication Link: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/banda/the-needy-are-getting-clothes-from-the-wall-of-righteousness-banda-news-knp5134148146

0 comments

Leave a Reply

latest Post