Publication: Unite For Humanity

Published Date: 12-Dec-2019

बांदा-छात्रा बनी एक दिन की डीएम

वैशाली गुप्ता बनी डी एम

कहा और महसूस किया कि एक दो दिन में समाधान नही हो सकता है

बाँदा 

जनपद में शुरू किए गए एक दिन के अधिकारी कार्यक्रम के तहत वैशाली गुप्ता को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया उसने जिलाधिकारी के बगल में बैठ कर दिनभर डीएमके कार्यों को बारीकी से समझा और कहा कि मात्र एक या दो दिन में ही किसी समस्या का समाधान संभव नहीं है। जिले में जिला अधिकारी हीरालाल द्वारा शुरू की गई इस मुहिम के तहत समूचे जनपद में लगभग हर विभाग में छात्रों की रुचि के अनुसार एक दिन के लिए अधिकारी बनाया जा रहा है।

  

इसी कड़ी में आज वैशाली गुप्ता को एक दिन का डीएम बनाया गया डीएम बनने के बाद उसे कैसा महसूस हो रहा है यह पूछने पर उसने कहा कि मुझे इस कुर्सी पर बैठकर बहुत कुछ सीखने को का मौका मिला नागरिकों के अधिकार उनकी समस्या देखने व सुनने को मिली उसने कहा कि मैं आईएएस बनने के लिए जरूर भविष्य में बात करूंगी एक सवाल के जवाब में उसने यह भी कहा कि एक दिन में किसी समस्या का समाधान संभव नहीं है।

 जिलाधिकारी पर पूरे जनपद का भार होता है जिसे निश्चित ही कार्यों के निस्तारण में विलंब हो जाता है।

 

अरविद श्रीवास्तव

जिला संवाददाता

UFH न्यूज

बांदा

0 comments

Leave a Reply

News Articles