EC Initiative in Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग की तरह से बेहद सकरात्मक पहल शुरू की गई है. चुनाव आयोग ने फिलहाल इस पहल के लिए मुंबई की दो विधानसभा क्षेत्रों को चुना है, जिनमें चेंबूर और अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. चुनाव आयोग की कोशिश कही है कि चेंबूर और अणुशिक्त नगर से शुरू हुई इस पहल को पूरे देश के लिए एक नजीर के तौर पर पेश किया जाए.
चुनाव आयोग की इस पहल को साकार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कॉडर के आईएएस अधिकारी डॉ. हीरा लाल आगे आए हैं. डॉ हीरा लाल मुंबई में बतौर चुनाव परिवेक्षक मौजूद हैं. चुनाव आयोग की इस पहल को लेकर डॉ. हीरा लाल का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जरिए देश को ग्रीन इलेक्शन का कॉन्सेप्ट देने की कोशिश की जा रही है. इस पहल का उद्देश्य है कि चुनाव की वह से पर्यावरण में उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को कैसे खत्म किया जाए.
प्रत्याशियों से कही गई यह बात…
उन्होंने बताया कि इस मुहिम को साकार बनाने के लिए दो तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. पहले प्रयास के तहत, प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी सामग्री से परहेज करने को कहा जा रहा है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं दूसरे प्रयास के तहत, मतदाताओं से एक वोट के साथ एक पौधा लगाने की अपील की जा रही है. यानी, चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को वृक्षारोपण के जरिए संतुलित किया जा सकता है.
रोपड़ में हो चुका है इसका ट्रायल
उन्होंने बताया कि चूंकि मुंबई में इतनी जगह मौजूद नहीं है कि हर शख्स वृक्षारोपण कर सके, लिहाजा उनसे अपने फ्लैट या निवास स्थान पर गमले में एक पौधा लगाने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद ग्रीन इलेक्शन के कॉन्सेप्ट को पंजाब चुनाव में आजमाया गया था. इस कॉन्सेप्ट को ट्रायल के तौर पर रोपड़ में आजमाया गया था. सभी को यह जानकर हैरानी होगी कि छोटे से इस प्रयास के चलते 50 हजर से अधिक पौधों का रोपण किया गया था.