Publication: News18

Published Date: 15-Nov-2024

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्‍ट्र इलेक्‍शन में आयोग की नई पहल, मुंबई की इन दो एसेंबली से आजमाइश शुरू

EC Initiative in Assembly Election: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग की तरह से बेहद सकरात्‍मक पहल शुरू की गई है. चुनाव आयोग ने फिलहाल इस पहल के लिए मुंबई की दो विधानसभा क्षेत्रों को चुना है, जिनमें चेंबूर और अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. चुनाव आयोग की कोशिश कही है कि चेंबूर और अणुशिक्‍त नगर से शुरू हुई इस पहल को पूरे देश के लिए एक नजीर के तौर पर पेश किया जाए.

चुनाव आयोग की इस पहल को साकार बनाने के लिए उत्‍तर प्रदेश कॉडर के आईएएस अधिकारी डॉ. हीरा लाल आगे आए हैं. डॉ हीरा लाल मुंबई में बतौर चुनाव परिवेक्षक मौजूद हैं. चुनाव आयोग की इस पहल को लेकर डॉ. हीरा लाल का कहना है कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के जरिए देश को ग्रीन इलेक्‍शन का कॉन्‍सेप्‍ट देने की कोशिश की जा रही है. इस पहल का उद्देश्‍य है कि चुनाव की वह से पर्यावरण में उत्‍पन्‍न होने वाले प्रदूषण को कैसे खत्‍म किया जाए.

Airport: अचानक रनवे पर नजर आना हुआ बंद, धम गईं इन दो एयरपोर्ट की रफ्तार, जयपुर डायवर्ट की गई कई फ्लाइट | Due to heavy fog runway suddenly invisible many flights diverted to Jaipur from Lucknow and Chandigarh airports | Flight delay due to fog, Chandigarh Airport, Jaipur Airport, Lucknow Airport, Delhi Airport, Flight delay, Delhi weather, Lucknow weather, Airport news, Flight diversion, कोहरे की वजह से फ्लाइट डिले, चंडीगढ एयरपोर्ट, जयपुर एयरपोर्ट, लखनऊ एयरपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट, फ्लाइट डिले, दिल्‍ली का मौसम, लखनऊ का मौसम, एयरपोर्ट न्‍यूज, फ्लाइट डाइवर्जन,

 

प्रत्‍याशियों से कही गई यह बात…

उन्‍होंने बताया कि इस मुहिम को साकार बनाने के लिए दो तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. पहले प्रयास के तहत, प्रत्‍याशियों से चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी सामग्री से परहेज करने को कहा जा रहा है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं दूसरे प्रयास के तहत, मतदाताओं से एक वोट के साथ एक पौधा लगाने की अपील की जा रही है. यानी, चुनाव के दौरान उत्‍पन्‍न होने वाले प्रदूषण को वृक्षारोपण के जरिए संतुलित किया जा सकता है.

 

एयरपोर्ट पर बदली पैसेंजर की चाल, जांच के लिए खुलवा दिए सारे... अंदर का नजारा देख फटी रह गईं आंखें | Delhi Airport Air Intelligence Unit arrested passenger come from Bangkok Seeing changed behaviour | Drug smuggling, Delhi airport, IGI airport, smuggling from Bangkok, drugs recovered from Delhi airport, heroin smuggling, custom news, airport news, Delhi news, ड्रग्‍स की तस्‍करी, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, बैंकॉक से तस्‍करी, दिल्‍ली एयरपोर्ट से ड्रग्‍स बरामद, हेरोइन की तस्‍करी, कस्‍टम न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली न्‍यूज,

रोपड़ में हो चुका है इसका ट्रायल

उन्‍होंने बताया कि चूंकि मुंबई में इतनी जगह मौजूद नहीं है कि हर शख्‍स वृक्षारोपण कर सके, लिहाजा उनसे अपने फ्लैट या निवास स्‍थान पर गमले में एक पौधा लगाने की अपील की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद ग्रीन इलेक्‍शन के कॉन्‍सेप्‍ट को पंजाब चुनाव में आजमाया गया था. इस कॉन्‍सेप्‍ट को ट्रायल के तौर पर रोपड़ में आजमाया गया था. सभी को यह जानकर हैरानी होगी कि छोटे से इस प्रयास के चलते 50 हजर से अधिक पौधों का रोपण किया गया था.

Publication Link: https://hindi.news18.com/news/nation/maharashtra-assembly-elections-2024-ias-hira-lal-implemented-election-commission-green-election-mission-in-chembur-and-anushakti-nagar-8835517.html

0 comments

Leave a Reply

News Articles