बांदा. जिले के मेडिकल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय इनोवेशन एंड स्टार्टअप सम्मिट 2019 का आज समापन हो गया है। इस इनोवेशन की शुरुवात 28 जनवरी से हुई थी जिसमे कानपुर आईआईटी के पूर्व कुलपति कृपा शंकर ने फीता काटकर उद्घाटन किया था। इस सम्मिट में लगभग 2000 से अधिक काउंटर लगाए गए थे और ये काउंटर विभिन्न सरकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के थे। तीन दिन तक यहां स्कूली बच्चों, किसानो व लोगों का जमावड़ा लगा रहा। हजारों की तादात में लोग यहां आए और इस इनोवेशन का लाभ उठाया। स्कूली बच्चे इस इनोवेशन से काफी उतसाहित दिखे और इससे बहुत कुछ सीखकर उस पर अमल करने का संकल्प लिया।
आपको बतादें कि बुंदेलखंड की बदहाली और पिछड़ापन को देखते हुए बांदा जनपद के मेडिकल कॉलेज में 28 जनवरी को इनोवेशन एंड स्टार्टअप सम्मिट 2019 की शुरुआत हुई थी और आज इसका समापन हुआ। इस सम्मिट का उद्घाटन कानपूर आईआईटी के कुलपति द्धारा किया गया था तथा बांदा डीएम की अध्यक्षता में इस सम्मिट को कराया गया था। कुलपति व डीएम का मानना था की यह सम्मिट किसानों, स्कूली बच्चो व एवं नागरिकों के लिए लाभदारी साबित होगा, उनका यह अनुमान सही साबित हुआ है। तीन दिवसीय सम्मिट में बुंदेलखंड के हजारों लोग शरीक हुए व इनोवेशन का लाभ उठाया।
स्कूली बच्चों ने बताया कि इस इनोवेशन से हमे बहुत कुछ सीखने को मिला है, हमने सीखा है कि किस तरह हमे पानी की बर्बादी को रोकना चाहिए और किस तरह प्रदूषण पर रोक-थाम लगाना चाहिए। बताया कि हमने सीखा है की किस तरह हमे अपनी सुरक्षा करनी चहिए। अनजान लोगों से बचना चहिए और आत्मा रक्षा के गुण सीखे हैं। कहा कि यहां नए-२ इनोवेशन सीखे है जो हमारे फ्यूचर में काम आ सकते हैं। यहां बच्चों ने काफी नई चीजे बनाई है जो हमारे लिए बहुत लाभदारी है और हम इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। स्कूली टीचर ने कहा कि इस इनोवेशन से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और उनको अच्छी जानकारी होगी।