नेकी की दीवार में अभी तक जरुरतमंदों को कपड़े मिलते थे लेकिन जिलाधिकारी की पहल से अब नेकी की दीवार में कपड़ों के साथ खाना भी मिलेगा। पैलानी तहसील परिसर में चलाई जा रही नेकी की दीवार में जरुरत मंद खाना...
नेकी की दीवार में अभी तक जरुरतमंदों को कपड़े मिलते थे लेकिन जिलाधिकारी की पहल से अब नेकी की दीवार में कपड़ों के साथ खाना भी मिलेगा। पैलानी तहसील परिसर में चलाई जा रही नेकी की दीवार में जरुरत मंद खाना भी खा खाएगें और जरुरत के अनुसार कपड़े भी ले सकेगें। तहसीलदार ने जरुरतमंद को नेकी की दीवार से कपड़े पहनाएं।
पैलानी तहसील परिसर में संचालित नेकी की दीवार में जरुरतमंदों को रोटी कपड़ा देने की शुरुआत गत दिनों जिलाधिकारी हीरा लाल और पुलिस अधीक्षक जीपी साहा ने किया था। नेकी की दीवार में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को भोजन की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों को नेकी की दीवार से मिलने वाले कपड़ों की प्रतिदिन कोई न कोई निराश्रित के लिए कपड़े देकर तहसील प्रशासन के इस पुनीत कार्य करने में जुड़ रहा है। बुधवार को तहसीलदार राजीव निगम ने थाना चल्लिा के बरेठी कला की एक निराश्रित को सर्दी से बचने के लिए कपड़े दिए। पैलानी तहसील के अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गंगा शरण सिंह ने कहा कि तहसील प्रशासन नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन व कपड़े उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है जो बेहद ही सराहनीय है इससे जरुरतमंद कपड़े ले सकते है वहीं भोजन भी मिलेगा। तहसीलदार ने बताया कि नेकी की दीवार में भोजन और कपड़ों के अलावा तहसील परिसर मैं एक रैन बसेरा भी बना दिया गया है। जिससे आने जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की रुकने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रेन बसेरा में रुकने वाले लोगों को आधार कार्ड की छायाप्रति देनी होगी। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार यादव, रामप्रकाश, शिव बाबू तिवारी, वष्णिु दत्त द्विवेदी, ओम दीक्षित, शिव बचन सिंह आदि मौजूद रहे।
Publication Link: https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/banda/story-the-needy-are-getting-bread-cloth-from-the-wall-of-righteousness-2860132.html