Publication: The Quint

Published Date: 25-Jul-2019

उप्र : बाल कुपोषण कम करने को लेकर यूनिसेफ और प्रशासन के बीच समझौता

बांदा, 25 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बाल कुपोषण की दर कम करने के लिए बांदा जिला प्रशासन और यूनिसेफ ने बुधवार को बाल विकास कार्यक्रम के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

बुधवार को बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी हीरालाल और यूनिसेफ की तरफ से यूपी प्रमुख रूथ लियानो ने संयुक्त बाल विकास कार्यक्रम के सहमति दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, "जिले में अभी बाल कुपोषण 47 फीसदी है, इसे शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है।"

उन्होंने आगे कहा, "अभी तक जिला प्रशासन खुद के संसाधनों से लक्ष्य की प्राप्ति में जुटा था, अब नामी-गिरामी संस्था यूनिसेफ की मदद से लक्ष्य प्राप्त करेगा।"

0 comments

Leave a Reply

News Articles