Publication: Amar Ujala

Published Date: 15-Nov-2019

सभी सरकारी अस्पतालों में होगा योग

बांदा। बांबेश्वर पहाड़ को सेल्फी प्वाइंट और सूर्योदय दर्शन स्थल बनाने की कवायदों में जुटे डीएम हीरालाल ने अधिकारियों के साथ एक बार फिर बांबेश्वर पहाड़ की चोटियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के बाशिंदों को यह सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराएं। उनके साथ ईओ संतोष मिश्रा, आरईएस अधिशासी अभियंता शमीम अहमद, कलक्ट्रेट के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी सईद अहमद भी रहे।
उधर, डीएम ने अपने कैंप कार्यालय में नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की समीक्षा बैठक में सीएमओ को निर्देश दिए कि हर सीएचसी-पीएचसी में योगा की व्यवस्था करें। जिले के 75 योग सेंटर को प्रदेश में मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना है। 288 एएनएम सेंटर में भी योग कराया जाए।
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी पर्चों में करो योग-रहो निरोग जैसे स्लोगन की लाल इंक से मुहर लगाई जाए। दीवाल पेंटिंग आदि से भी योगा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो। अस्पतालों में डाक्टर का मोबाइल नंबर सहित उनका डिटेल लिखवाया जाए। मेडिकल विभाग का हर कर्मी खुद योगा करें और अस्पताल आने वालों को प्रेरित करें।

Reference Link

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/banda/yoga-will-be-done-in-all-government-hospitals-banda-news-knp5260444114

0 comments

Leave a Reply

News Articles